भवानी मंडी। रविवार को भारत विकास परिषद द्वारा भवानीमंडी में सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर एवं सद्गुरु सेवा संस्थान झालावाड़ के सहयोग से 100 वें नेत्र जांच एवं शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से 271 मरीजों की जांच हुई और 82 मरीजों का निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन के लिए चयन हुआ। भारत विकास परिषद के सचिव ओम गुप्ता एवं नेत्रदान प्रभारी कमलेश दलाल ने बताया कि डॉ केसी गुप्ता एवं ओमप्रकाश गुप्ता मातासारा वाले परिवार के सौजन्य से आयोजित शतकीय शिविर का शुभारंभ एक भव्य समारोह के रूप में नंदूबाई आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर जे के अरोड़ा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्याम शर्मा के द्वारा की गई। कार्यक्रम में क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव जयराज शर्मा, प्रांतीय महासचिव पराग टोंगिया, सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्टी राज्यपाल शर्मा, डॉक्टर केसी गुप्ता, रीजनल सेक्रेटरी कमल सुरेका, शाखा अध्यक्ष मनोज अग्रवाल मंचासीन रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों के द्वारा भारत माता के चित्र समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया गया। मंचासीन अतिथियों का परिचय संरक्षक गोविंद भराडिया के द्वारा दिया गया। शाब्दिक अभिनंदन एवं कार्यक्रम की रूपरेखा नेत्रदान प्रभारी कमलेश दलाल के द्वारा प्रस्तुत की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्बोधन देते हुए क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव डॉ जयराज आचार्य ने कहा कि नेत्रदान और नेत्र ज्योति प्रदान करना अत्यंत महानता का कार्य है और भारत विकास परिषद भवानीमंडी शाखा पूरे देश में इस विषय में एक विशिष्ट पहचान स्थापित करती जा रही है। वही ट्रस्टी राज्यपाल शर्मा के द्वारा सद्गुरु सेवा संस्थान के नेत्र सेवा कार्यों का विस्तृत विवेचन कार्यक्रम में किया गया। डॉक्टर जेके अरोड़ा ने अपने आशीर्वचन में कहा कि परिषद शाखा भवानीमंडी में 32 वर्षों से सेवा के कार्य को कर रही है, एवं नेत्रदान और नेत्र शिविर के माध्यम से परिषद ने भवानीमंडी में एक विशिष्ट पहचान को स्थापित किया है।
वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्याम शर्मा ने कहा की परोपकार हमारी संस्कृति में है। जब हम परोपकार करते हैं तो हमारे पितृपुरुष बड़े प्रसन्न होते हैं और यही उनको श्रद्धांजलि देने का एक श्रेष्ठ माध्यम है। कार्यक्रम का आभार अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के द्वारा किया गया, कार्यक्रम का संचालन हेमराज शर्मा एवं ओम गुप्ता के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट सेवाओं के लिए सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के राज्यपाल शर्मा एवं मनोज शर्मा तथा कार्यक्रम सहयोग के लिए डॉ केसी गुप्ता और ओमप्रकाश गुप्ता परिवार को प्रशस्ति पत्र देकर मंच पर सम्मानित किया गया।
शिविर में 271 मरीजों की आंखों की जांच की गई, इसमें से 82 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। सभी चयनित मरीजों को शतकीय कैंप की स्मृति भेंट देकर मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए बस से आनंदपुर के लिए रवाना किया गया। कार्यक्रम में पारिषद शाखा के सभी प्रमुख सदस्य एवं भवानीमंडी के बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक तथा सुनेल, झालरापाटन, झालावाड़ और बारां से आए हुए परिषद के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। परिषद के नेत्र शिविर प्रभारी उमाशंकर पोरवाल एवं सचिन सगवारिया के अनुसार भारत विकास परिषद पिछले 10 वर्षों से सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर, विदिशा के सहयोग से भवानीमंडी में प्रतिमाह अंतिम रविवार को निशुल्क मोतियाबिंद चिकित्सा शिविर का आयोजन करती है। बीपी, शुगर इत्यादि की जांच करने के बाद चयनित मोतियाबिंद ऑपरेशन योग्य मरीजों को बस द्वारा संस्थान के आनंदपुर (मध्यप्रदेश) स्थित नेत्र चिकित्सालय में ले जाकर वहां पर दक्ष डॉक्टर्स के द्वारा मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाता है। यह इस श्रंखला का 100 वां कैंप आयोजित हुआ है, जो कि पूरे जिले में किसी संस्था के द्वारा सबसे बड़ा आयोजन है। अभी तक इन शिविर के माध्यम से 25747 मरीजों की निशुल्क आंखों की जांच करके रिकॉर्ड 8257 मरीजों का निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाया जा चुका है।