हाथरस : भारत विकास परिषद हाथरस जिला इकाई कोविड-19 की वैक्सीन वितरण में सहयोग करेगी। सहयोग करने वाले 112 कार्यकर्ताओं की लिस्ट परिषद के पदाधिकारियों ने एडीएम को सौंपी।
लिस्ट सौंपने वालों में परिषद के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार वार्ष्णेय, सासनी शाखा के संरक्षक निर्देशचंद्र वार्ष्णेय, हाथरस शाखा के संरक्षक देवेंद्र मोहता, मीडिया सचिव मनोज अग्रवाल, सौरभ गुप्ता सासनी शाखा के अध्यक्ष नरेश वार्ष्णेय, कृष्णगोपाल शर्मा आदि थे।