अनूपपुर । आस्था होटल में दिनांक 31/01/2021 दिन रविवार प्रथम सत्र प्रातः 10:30 से मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद जी के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन कर वंदे मातरम गान के साथ प्रारंभ हुआ। सेंट्रल रीजन महासचिव डॉ के.एस. मंगल, राष्ट्रीय मंत्री इंजीनियर सुनील कोठारी, रीजनल सेक्रेटरी श्रीमती मेघा पवार, विंध्य प्रांत अध्यक्ष जीतेंद्र जैन, महासचिव डॉ देवेंद्र तिवारी, कोषा अध्यक्ष डॉ प्रशांत खरया , प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ शेखर जैन, प्रांतीय संस्कार प्रमुख आलोक खोडियार, प्रांत महिला प्रमुख श्रीमती इंदिरा श्रीवास्तव एवं शाखा के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष तथा प्रांतीय पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।
स्वागत उद्बोधन आयोजक शाखा अनूपपुर अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह जी द्वारा एवं प्रांत अध्यक्ष जितेंद्र जैन जी द्वारा दिया गया। सदन के परिचय पश्चात शाखा सचिव ,प्रांत सचिव द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किए गए। योजना एवं शाखा वृत्त के संबंध में डॉ के .एस .मंगल जी द्वारा मार्गदर्शन दिया गया।
द्वितीय सत्र में महिला बाल विकास रीजनल सेक्रेटरी श्रीमती मेघा पवार जी कार्यक्रम के आयोजन योजना एवं रिपोर्टिंग साथ ही महिला बाल विकास के कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी दी। शाखा से केंद्र सदस्य संख्या संबद्धता शुल्क ,बैंक खाता आदि की जानकारी दी गई । शाखाओं का वित्तीय अनुशासन और शाखाओं के द्वारा रिकॉर्ड संधारण कैसे रखना जरूरी है, इसके बारे में राष्ट्रीय महामंत्री सुनील कोठारी जी द्वारा जानकारी दी गई । डॉ के.एस. मंगल जी द्वारा शाखा पालको की नियुक्ति की जानकारी पर अपने विचार रखें और प्रांतीय उपाध्यक्ष शेखर जैन जी ने आगामी सत्र हेतु निर्वाचन की जानकारी रखी। कोरोना के महा संकट में भी विंध्य प्रांत में हुए कार्य के मूल्यांकन के आधार पर अनूपपुर शाखा के महिला प्रमुख श्रीमती शब्द अधारी राठौर को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया तथा अन्य शाखाओं के पदाधिकारियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। तथा खुला सत्र जिज्ञासा सत्र के अंतर्गत सदन में उपस्थित जनों में अपने स्वतंत्र विचार रखें। बैठक के समारोह संबोधन में डॉ के .एस. मंगल जी द्वारा शेष शाखाओं के केंद्रांश, प्रातांश जमा कराने, नई शाखाएं गठन करने, शाखाओं और प्रांत के पदाधिकारियों के मनोनयन हेतु जानकारियों के साथ, शाखाओं को सक्रिय बनाने पर बल दिया।
अंत में शाखा व प्रांतीय सचिव द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
समापन पर राष्ट्रीय ग्राम विकास समिति सदस्य स्वर्गीय राजेश जैन जी, स्वर्गीय ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव जी एवं स्वर्गीय श्रीमती गीता पांडे जी को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद बैठक का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
इस बैठक को सफल बनाने में योगदान क्रमश: इस प्रकार रहा:-
संरक्षक रामनारायण उरमलिया , गजेंद्र सिंह , सुदामा राम पांडे जी, विद्याधर पांडे , अरविंद कुमार पाठक , राकेश गौतम , आनंद पांडेजी, राजेश अग्रहरी , राम सुरेश मिश्रा , श्रीमती सुनीता गुप्ता, श्रीमती पंकज गौतम, श्रीमती वंदना सोनी, श्रीमती प्रभा श्रीवास्तव, श्रीमती सुमिता शर्मा ,श्रीमती सुधा पांडे श्रीमती संध्या पांडे आदि का सहयोग रहा।
Metro Today News : 5 February 2021