You are currently viewing बीएसएफ के जवानों व परिजनों के लिए चिकित्सा शिविर

बीएसएफ के जवानों व परिजनों के लिए चिकित्सा शिविर

  • Post author:
  • Post category:BVP in News

बाड़मेर: भारत विकास परिषद तथा होम्योपैथिक चिकित्सालय के तत्वावधान में सोमवार 83 वीं वाहिनी बीएसएफ के जवानों व परिजनों के लिए परिषद के रजत जयंती वर्ष चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ। सचिव महेश सुथार ने बताया कि रजत जयंती वर्ष के दौरान सेवा कार्यों के तहत विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे है। बीएसएफ चिकित्सालय परिसर में 45 से अधिक जवानों व उनके परिजनों की मौसमी बीमारियों तथा अन्य रोगों की जांच होम्योपैथिक डाॅ. अश्वनी जैन ने की।

शिविर के शुभारंभ पर शाखा अध्यक्ष किशोर शर्मा ने बीएसएफ डाॅ. वसुंधरा यादव का स्वागत किया गया एवं परिषद का साहित्य भेंट किया। शाखा अध्यक्ष शर्मा ने पैथोलॉजी लैब की जानकारी देते हुए बताया कि जवानों द्वारा भारत लैब से परीक्षण पर देय शुल्क में दस प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। शिविर की व्यवस्था में चिकित्सालय के प्रभारी एवं पैथोलॉजी तकनीशियन राम अवतार ने सहयोग किया गया। वित्त सचिव राजेंद्र बिंदल ने बताया कि 20 दिसंबर को शिविर आयोजित किया जाएगा।

Bhaskar : 14 December 2021