नंगल : कोरोना की वैश्विक महामारी के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान करने के मद्देनजर भारत विकास परिषद चेरिटेबल ट्रस्ट एवं रोटरी क्लब के पूर्व गवर्नर एडवोकेट अशोक मनोचा को नेशनल अवार्ड से पुरस्कृत किया गया है। भारत सरकार की संस्था ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंसेज की ओर से प्रदान किया गया अवार्ड मंगलवार को तहसीलदार सुरेंद्र पाल ने सौंपते हुए कहा कि यह खुशी की बात है कि राष्ट्रीय स्तर का अवॉर्ड नंगल की समाज सेवी संस्था को प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि दिल्ली की यह संस्था समाज सेवा में सराहनीय योगदान के मद्देनजर ही समाज सेवकों व संगठनों को सम्मानित करके प्रोत्साहित करती है।
इस मौके पर एडवोकेट अशोक मनोचा ने बताया कि उन्होंने पूरी कोशिश की है कि कोरोना की वजह से पीड़ित हर व्यक्ति के साथ-साथ वन्य प्राणियों तक भी मदद की जाए। इस मकसद को पूरा करने के लिए अभी प्रयास जारी हैं। फिजिकल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर प्रदान किए गए अवॉर्ड को लेकर भारत विकास परिषद की अध्यक्षा अरुणा वालिया, सचिव देवेंद्र शर्मा, डॉ. अशोक शर्मा, सुदर्शन चौधरी, डॉ. निश्चल शर्मा, विवेकानंद भारद्वाज, प्रो. आरके गुप्ता, प्रेम कपूर, राजी छावड़ा, जरनैल सिंह संधू, रोहित संदल, मनोज मेहता, कौशल गुप्ता, गौरव गुप्ता व कुलदीप शर्मा ने एडवोकेट अशोक मनोचा को बधाई दी।