कानपुर : प्रगति के रास्ते में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए और न ही कभी संतोष करना चाहिए। यह बातें भारत विकास परिषद रामकृष्ण शाखा (ब्रह्मावर्त प्रांत) के उपाध्यक्ष नागेंद्र चतुर्वेदी ने काकादेव स्थित गेस्ट हाउस में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कहीं। उन्होंने सभागार में बैठे छात्रों से कहा कि लक्ष्य तय कर उसके लिए निष्ठा से प्रयास करना जरूरी है।
इस दौरान गायक ऋतु भारद्वाज ने अपनी टीम के साथ प्रेम दीवानी राधा रानी जैसे भजनों की प्रस्तुति दी। इससे पहले हुए गान प्रतियोगिता में 26 छात्रों को सम्मानित किया। इस मौके पर सांसद सत्यदेव पचौरी, राजेंद्र कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार, राधेश्याम, राकेश द्विवेदी, सुरेश चंद्र मौजूद रहे।