You are currently viewing गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कईं स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कईं स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन

  • Post author:
  • Post category:BVP in News

बारां : 178 यूनिट
टोहाना: : 51 यूनिट
ब्यावर : 101 यूनिट

बारां : कस्बे में गणतंत्र दिवस पर भारत विकास परिषद की ओर से लगाए गए शिविर में 178 यूनिट रक्तदान किया। यह शिविर दिवंगत छोटेलाल मीणा एवं मोतियाबाई मीणा की पुण्य स्मृति में बालूराम मीणा के सहयोग से बस स्टैंड स्थित आर्य वाटिका में लगाया गया था। इस दौरान कई रक्तदाताओं ने पहली बार व सपत्नी रक्तदान किया। शिविर में भारत विकास परिषद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भी सहयोग किया। शिविर में बारां ब्लड बैंक की टीम ने 93 यूनिट एवं कोटा ब्लड बैंक सोसायटी ने 85 यूनिट रक्त संग्रहित किया।

टोहाना : भारत विकास परिषद द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर रक्तदान शिविर का आयोजन संगम ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया। जिसमें 51 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर भारत के महान पुरुषों, वीरों व शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शिविर में 15 रक्तदाताओं ने पहली बार रक्तदान किया। भाविप संरक्षक अनूप कुमार ने बताया कि भारत विकास परिषद एक राष्ट्रव्यापी संगठन है। भारत के वीरों व महान पुरुषों की याद में प्रत्येक राष्ट्रीय पर्व पर रक्तदान शिविर, परिषद द्वारा लगातार लगाए जाते हैं। जबकि परिषद् विकलांग सहायता, पर्यावरण, स्वास्थ्य सेवाये, नेत्रदान, समूहगान प्रतियोगिता जैसे प्रकल्पों के माध्यम देश सेवा में लगा हुआ है।

इस शिविर में कुश भार्गव ने 51वीं, निखिल जैन ने 37वीं, तनुज गोयल ने 24वीं, बाइक मिस्त्री मेहर सिंह ने दूसरी बार रक्तदान किया। वहीं दीपक अरोड़ा, तान सिंह सहित भाविप सदस्यों ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। इस अवसर पर डॉ. शिव सचदेवा, अनूप कुमार, कुश भार्गव, बजरंग गोयल, सतपाल नन्हेड़ी, अशोक मेहता, संजू गर्ग, रघुनाथ राय, दीपक अरोडा, चंद्र भाटिया, दीपक भाटिया, पवन बंसल, बबलू बंसल, वाघीश बंसल, डा. आरके शर्मा, जोनी अरोडा, रमन भाटिया, नरेश भूटानी आदि उपस्थित थे।

दैनिक जागरण व अन्य : 27 January 2021