You are currently viewing शिविर में 95 जरूरतमंदों को कृत्रिम अंग का वितरण

शिविर में 95 जरूरतमंदों को कृत्रिम अंग का वितरण

  • Post author:
  • Post category:BVP in News

जुगियाल : भारत विकास परिषद शाहपुरकंडी ने अध्यक्ष राकेश महाजन व सुशील शर्मा के नेतृत्व में निश्शुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर लगाया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्टेट बैंक आफ इंडिया के मैनेजर दीपक पठानिया, आरएसडी के एसई हेड क्वार्टर नरेश महाजन व संतोष महाजन उपस्थित हुए। यह निश्शुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर दो चरणों मे लगाया गया। पहले चरण मे 113 मरीजों की जांच की गई, जिनमें से 95 जरूरतमंदों को कृत्रिम अंगों के लिए लुधियाना से आए विशेषज्ञों की टीम ने जांचा।

इस मौके पर मुख्य अतिथि ने परिषद के कार्य की सराहना की। इस मौके पर उन्होंने 11हजार रुपये की राशि सहयोग के रूप में परिषद को दी। इस मौके पर डा आनंद प्रकाश तिवारी, कुलदीप कुमार, राम केबल, करनैल सिंह, विजय शर्मा, लखविदर सिंह, करणदीप सिंह, संतोष महाजन, मनोज शर्मा, राजेंद्र जौड़ा, एमएस धीमान सहित अन्य उपस्थित थे।

दैनिक जागरण : 21 Febuary 2021