You are currently viewing विश्व रक्तदान दिवस पर परीक्षण व रक्तदान शिविर लगाया गया

विश्व रक्तदान दिवस पर परीक्षण व रक्तदान शिविर लगाया गया

  • Post author:
  • Post category:BVP in News

नरसिंहपुर। मंगलवार को नरसिंह तालाब व सांकल तिराहा पर भारत विकास परिषद व जिला अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में विश्व रक्तदान दिवस पर परीक्षण व रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें 75 लोगों ने उत्साह से रक्त समूह का परीक्षण कराया वहीं 5 लोगों ने रक्तदान किया।इस मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन डा. मुकेश जैन ने लोगों से आह्वान किया कि रक्त की उपलब्धता व जरूरत के बीच जो अंतर है उसे घटाने के लिए सभी लोगों को जागरूक होकर रक्तदान करने की जरूरत है। जिससे जरूरतमंदो को रक्त उपलब्ध हो सके।

शिविर में शिवांश अग्रवाल, पवन पाठक, ओमप्रकाश साहू, शरद शर्मा एवं नरेंद्र पवार सहित 5 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अनिल राजपूत ने बताया कि जिला अस्पताल और ब्लड बैंक के साथ मिलकर प्रत्येक रविवार और मंगलवार को इस प्रकार के शिविर अलग-अलग स्थानों पर रखे जा रहे है। अभी दूसरे शिविर तक 13 रक्तदान और 190 रक्त समूह परीक्षण किए गए है। आगामी शिविर 19 जून को प्रातः 9.30 से दोप 12.30 तक गुरुद्वारा चौक के पास में आयोजित किया जाएगा। शिविर में परिषद के वरिष्ठ सदस्य इंजी केके सोनी, आशुतोष वर्मा, लालसाहब जाट, इंजी सुनील कोठारी, संदीप नेमा,कुलदीप सलूजा,कैलाश पटेल, विकास नेमा, बंटी राय, आशुतोष अग्रवाल, पवन पाठक, ओमप्रकाश साहू, मुकेश नेमा, केशव स्थापक, आशीष नेमा तुलसी, अनुराग गुप्ता, उमेश पटेल, वरिष्ठ पत्रकार नीलेश जाट आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। शिविर में ब्लड बैंक के वरिष्ठ टेक्नीशियन श्री नावकर, संजय सोनी, वीरेंद्र द्वारा रक्त संग्रहण किया गया।परिषद नरसिंहपुर ने सभी रक्तदाताओं, टेक्नीशियनों, पैथोलाजी,लैब के सदस्यों का आभार जताया।

Naidunia:14 June 2022