मोगा : भारत विकास परिषद (भाविप) मोगा ने श्री सनातन धर्म मंदिर पाठशाला में चल रहे निर्माण कार्य के लिए सहायता राशि पं. पवन गौतम व अरुण शुक्ला को सौंपी। इस अवसर पर प्रधान रमेश सिगला ने कहा कि भाविप हमेशा सामाजिक तथा धार्मिक कार्यो में बढ़-चढ़कर भाग लेती है। इस अवसर पर पं. पवन गौतम ने परिषद द्वारा दिए इस सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सचिव प्रेम सिगल, कैशियर महेंद्र जिदल, मनमोहन अरोड़ा, डा. राजेश पुरी, सुमनकांत विज तथा मदन लाल बांसल उपस्थित थे।
दैनिक जागरण : November 2020