You are currently viewing जरूरतमंद ग्रामीणों एवं अनाथ बच्चों के बीच दिवाली सामग्री का वितरण किया

जरूरतमंद ग्रामीणों एवं अनाथ बच्चों के बीच दिवाली सामग्री का वितरण किया

रांची : भारत विकास परिषद के तत्वाधान में श्रद्धेय स्वामी विवेकानंद जी के “नर सेवा- नारायण सेवा” की प्रेरणा से “चलो जलाएं दीप वहां, जहां अभी अंधेरा है” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत 400 जरूरतमंद ग्रामीणों एवं रेनबो हाऊस के दोनों सेंटर के अनाथ बच्चों के बीच दीवाली सामग्री व मिठाई पैकेट का वितरण किया गया । 

कार्यक्रम को सफलता प्रदान करने में सीए आनंद प्रसाद जी, रिजनल वित्त सचिव, सचिव जी के शर्मा, पालक जी पी सिंह, बिदजी,अभिषेक जी, विजय माथुर जी, शशि भूषण पांडे पाण्डेय जी, प्रभात शंकर जी,पुरषोत्तम जी,चरवा भगत, देवेंद्र माथुर एवं अंतर्राष्ट्रीय भारत सेवा संस्थान के सदस्यों की अहम् भूमिका रही।

vskjharkhand.org : 13 November 2020