16वीं अखिल भारतीय भारत को जानो प्रतियोगिता: 2016-17 (श्रीगंगानगर, राजस्थान उत्तर)
16वीं अखिल भारतीय भारत को जानो प्रतियोगिता 2016-17 का आयोजन 30 दिसम्बर, 2016 से 1 जनवरी 2017 तक श्रीगंगानगर में राजस्थान उत्तर प्रान्त के आतिथ्य में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस वर्ष 51 प्रान्तों की कुल 98 टीमों ने भागीदारी की, जिनमें से 51 वरिष्ठ वर्ग में तथा 47 कनिष्ठ वर्ग में थीं।

श्रीगंगानगर के दुर्गेश पैलेस के भव्य सभागार में आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ 30 दिसम्बर को बी.एस.एफ के उप महानिरीक्षक श्री बी. एस. बाजवा एवं परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सीताराम पारीक ने किया। इस अवसर पर श्री बी. एस. बाजवा ने कहा कि युवा पीढ़ी की राष्ट्र के प्रति जागरूकता व उनके नैतिक विकास के लिए ऐसे कार्यक्रम बहुत आवश्यक है। उन्होंने देश की सीमाओं की रक्षा के लिए बी.एस.एफ. के उत्साह व देशवासियों के भावनात्मक समर्थन का भी उल्लेख किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सीताराम पारीक ने इस प्रकार के कार्यक्रमों के समाज पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव की चर्चा करते हुये कहा कि भारत परिषद का उद्देश्य सेवा और संस्कार के माध्यम से राष्ट्र की सेवा करना है। उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद के संस्कार प्रकल्पों में भारत को जानो प्रतियोगिता का महत्वपूर्ण स्थान है तथा यह प्रतियोगिता युवा पीढ़ी को राष्ट्रीय गौरव के साथ जोड़ती है।

मुख्यवक्ता के रूप में भारत को जानो प्रतियोगिता के राष्ट्रीय मंत्री डॉ0 तरुण शर्मा ने भारत के प्राचीन गौरव और आधुनिक उपलब्धियों की चर्चा करते हुए, प्रतियोगिता के स्वरूप व उद्देश्यों की जानकारी दी तथा बताया कि इस वर्ष परिषद के 60 प्रान्तों में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसके प्रथम चरण में लगभग 7.85 लाख विद्यार्थियों ने भागीदारी की है। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय चेयरमैन भारत को जानो प्रतियोगिता श्री नीरज गुप्ता, श्रीगंगानगर विकास न्यास के अध्यक्ष श्री संजय महीपाल, श्री अमन चौधरी, प्रान्तीय अध्यक्ष श्री नृत्यगोपाल मित्तल, प्रान्तीय महासचिव श्री विनोद आढ़ा, कार्यक्रम संयोजक श्री नरेन्द्र चाँगिया व आयोजन संयुक्त सचिव श्री राजन शर्मा मंचासीन थे। अतिथि स्वागत आयोजन समिति अध्यक्ष श्री शिवशंकर मित्तल ने किया। उद्घाटन सत्र का संचालन आयोजन वित्त सचिव श्री शशिकुमार भूतड़ा ने किया। उद्घाटन के पश्चात् राजस्थान की संस्कृति और कला को प्रदर्शित करते हुये भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के द्वितीय दिवस 31 दिसम्बर को कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्गों के सेमीफाइनल राउण्ड प्रारम्भ हुए। प्रश्न मंच का संचालन भारत को जानो प्रकल्प के राष्ट्रीय मंत्री डॉ0 तरुण शर्मा एवं क्षेत्रीय मंत्री (भारत को जानो) श्री भारत भूषण जुनेजा, श्री राकेश सचदेवा के साथ श्री निर्मल जोशी व श्री संदीप वाट्स ने किया। धर्म व संस्कृति, भारतीय इतिहास, भूगोल व अर्थव्यवस्था, खेल-कूद, राजनीति व संविधान, भारत गौरव एवं विविध विषयों पर आधारित ज्ञानवर्धक प्रश्नों को रोचक तरीके से पूछा गया। लगातार चले राउण्डों में कनिष्ठ वर्ग के 6 तथा वरिष्ठ वर्ग के 7 राउण्ड्स के आधार पर दोनों वर्गों में क्रमशः 6 व 7 टीमें फाइनल के लिए चयनित हुई। 31 दिसम्बर को सेमी-फाइनल राउण्ड्स के दौरान क्षेत्र-प्रचारक श्रीमान दुर्गादास जी का सानिध्य प्राप्त हुआ व उनके प्रेरक उद्बोधन से प्रतिभागी व उपस्थित-जन लाभान्वित हुए।

फाइनल के लिए चयनित न हो पाने वाली शेष टीमों के मध्य सायंकाल एक संक्षिप्त लिखित परीक्षा हुई, जिसके परिणाम के आधार पर वरिष्ठ वर्ग से एक तथा कनिष्ठ वर्ग से दो टीमें सीधे फाइनल के लिए चयनित की गई। इस प्रकार फाइनल राउण्ड के लिए दोनों वर्गों में कुल 8-8 टीमें शामिल हुईं।

प्रतियोगिता के तृतीय दिवस 1 जनवरी को फाइनल राउण्ड की प्रतियोगिता में विभिन्न विषयों के प्रश्नों के साथ ही समसामयिक घटनाक्रम, संकेत चक्र तथा दृश्य व श्रव्य आधारित प्रश्न भी थे। दोनों वर्गों में हुई रोचक व ज्ञानवर्द्धक प्रतियोगिता के पश्चात कनिष्ठ वर्ग में हस्तिनापुर प्रान्त तथा वरिष्ठ वर्ग में विन्ध्य प्रान्त की टीमें विजयी रही। इस सत्र से ग्रेजुएट व पोस्ट-ग्रेजुएट विद्यार्थियों के लिए हुई ‘भारत को जानो ऑनलाइन प्रतियोगता’ मंे विजेता रहे चार प्रान्तों पंजाब दक्षिण, हरियाणा पश्चिम, ब्रज प्रान्त व राजस्थान पश्चिम के प्रतिभागियों के मध्य ऑनलाइन प्रतियोगिता की फाइनल क्विज़ भी 1 जनवरी को कराई गई, जिसमें ब्रज प्रान्त के श्री श्रेष्ठ वर्धन शुक्ता (दयालबाग इंजीनियरिंग कॉलेज, आगरा) ने प्रथम तथा राजस्थान पश्चिम प्रान्त के श्री सुखदेव (राजस्थान कॉलेज, जयपुर) ने द्वितीय स्थान प्राप्त करके क्रमशः रु. 30000/- एवं रु. 20000/- का प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया।

प्रतियोगिता के सफल संचालन, स्कोरिंग व अन्य व्यवस्थाओं में भारत को जानो राष्ट्रीय समिति के सहयोगी श्री रामराज अर्स (क्षेत्रीय मंत्री रीजन दक्षिण), श्री संजय दुआ, श्री सुमनकान्त विज़, श्रीमती डिम्पल जुनेजा, श्रीमती कीर्ति शर्मा का सक्रिय सहयोग रहा।

समापन सत्र में मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद श्री नारायण लाल पंचारिया ने कहा कि परिषद द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता के माध्यम से देश भर में विद्यार्थियों के मध्य एकात्मकता की नींव रखी जा रही है, उससे निश्चित ही एक श्रेष्ठ भारत का निर्माण हो रहा है। मुख्यवक्ता क्षेत्रीय बौद्धिक प्रमुख श्री कैलाश चन्द्र ने भारत के प्राचीन गौरव व श्रेष्ठताओं को रेखांकित करते हुए इनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं रीजन मध्य के चेयरमैन श्री प्रद्युम्न कुमार जैन ने सफल आयोजन के लिए बधाई दी तथा श्रेष्ठ व्यवस्थाओं के लिए श्रीगंगानगर के कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ. बालमुकुन्द पाण्डेय, समाजसेवी श्री विक्रम चितलांगिया सहित प्रान्तीय व आयोजन समिति के प्रमुख दायित्वधारी मंचासीन थे। कार्यक्रम का संचालन श्री शरद जोशी ने किया। प्रकल्प चेयरमैन श्री नीरज गुप्ता द्वारा विजेता प्रतिभागियों एवं विद्यालयों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत कराने के पश्चात् राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
अन्तिम परिणाम इस प्रकार रहे: 

कनिष्ठ वर्ग
प्रथम – हस्तिनापुर – एम.जी. पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरनगर – 1. चितवन गोयल ; 2. श्वेत कुमार
द्वितीय – ब्रज प्रान्त – सैण्ट एण्ड्रयूज पब्लिक स्कूल, आगरा – 1. सुनिधि वशिष्ठ; 2. खुशवन्त गौतम
तृतीय – हरियाणा दक्षिण – डी.ए.वी.एम. स्कूल, सोनीपत – 1. लक्ष्य सूरा; 2. गोकुल बंसल

वरिष्ठ वर्ग
प्रथम – 
विन्ध्य प्रान्त –सैण्ट मिशेल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, सतना –1. काजल सिंह कुशवाह; 2. अनुराग शुक्ला
द्वितीय –  असम –महर्षि विद्या मन्दिर, गुवाहाटी –1. सत्यरंजन बिस्वाल; 2. शुभाजीत डे
तृतीय –  हरियाणा पश्चिम – शारदा सीनियर सैकेण्डरी स्कूल – फतेहाबाद1. संयम; 2. मयूर 

Photogallery>>